one of significant delays by China and considerable frustration among WHO officials over not getting the information they needed to fight the spread of the deadly virus, The Associated Press has found. Despite the plaudits, China in fact sat on releasing the genetic map, or genome, of the virus for more than a week after three different government labs had fully decoded the information.
एसोसिएट प्रेस को छानबीन में ऐसे ईमेल और आधिकारी दस्तावेज हाथ लगे हैं जिससे खुलासा हुआ है कि चीन ने कोरोना वायरस से जुड़े जेनेटिक मैप, जीनोम की संरचना से जुड़े अहम तथ्य कई हफ़्तों तक छुपाए रखे जबकि चीन की कई सरकारी लैब में इस सब पर रिसर्च पूरी हो चुकी थी। चीन ने कोरोना टेस्ट, दवा और वैक्सीन से जुड़ी रिसर्च का डेटा भी WHO से साझा करने में न सिर्फ देर की बल्कि शक है कि कुछ चीजें छुपा भी ली हैं।
#Coronavirus #China #WHO #Covid-19